भास्कर समाचार सेवा
बागपत। एक तरफ जहां योगी सरकार गांवों में भरपूर विकास कार्य कराने में लगीं हुई है, लेकिन दूसरी ओर कुछ अधिकारियों की अनदेखी के चलते सैंकड़ों की संख्या में लोग परेशान दिखाई दे रहे है। बागपत जनपद के मलकपुर गांव के काफी संख्या में लोग अपनी 8 वर्षो की जलभराव व तालाब कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे। ग्रामीणों ने यहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। दरअसल, बता दे कि बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने जनपद में सजल बागपत अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत जनपद के सभी तालाबों को कब्जामुक्त कराकर बरसात का पानी एकत्रित कर जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। वहीं बड़ौत तहसील के मलकपुर के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर 4 से 5 फीट तक जलभराव है। यह जलभराव एक दो दिन से नहीं बल्कि 8 साल से है। इसकी शिकायत बागपत जिलाधिकारी से दर्जनों बार कर चुके हैं, लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हुआ।
यही कारण है कि ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या व तालाब को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है। मलकपुर के लोगों के धरने से बागपत जिलाधिकारी के सजल बागपत अभियान की पोल खुलती दिख रही है। लोगों का आरोप है कि एक तरफ जिलाधिकारी जनपदभर में सजल अभियान चलाए हुए हैं, लेकिन मलकपुर गांव में सजल अभियान की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जलभराव की समस्या और तालाब को कब्जा मुक्त नहीं कराया जाता तब तक अनिश्चितकालीन कलेक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा। बता दे कि जिलाधिकारी ने कुछ दिन पूर्व ग्राम सचिव व लेखपालों के साथ में कलेक्ट्रेट में बैठक करते हुए खूब अखबारों की सुर्खियां बटोरी थी जिसमें उन्होंने सभी ग्राम सचिव लेखपालों को आदेश दिया था कि बरसात से पहले गांव-गांव पहुंचकर सभी तालाबों को कब्जामुक्त किया जाए और उसमें बरसात का पानी एकत्रित किया जाए।इस मौके पर ग्राम प्रधान रणवीर, प्रवेंद्र,जिलापंचायत सदस्य,राजेन्द्र,सतेंद्र,सतवीर,योगेश देविन्दर सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।