लखीमपुर खीरी। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल ग्राम सहदेवा मोहम्मदी में ऑक्युलर माइक्रोबायोलॉजी लैब एवं (राब) कम्युनिटी में अंधता के कारणों सर्वे का उद्घाटन सहदेवा में ऑक्युलर माइक्रोबायोलॉजी राब सर्वे का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि डॉ. जीडी अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से आए मुख्य संचालक डॉ. उमंग माथुर ने संबोधन में कहा कि यह लैब सर्विस प्रारंभ होने से पुतली से संबंधित गंभीर बीमारियों को उचित समय पर सही इलाज उपलब्ध हो पाएगा।
आम जनता को इस इलाज हेतु दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। संस्था के सहयोगी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र सभरवाल ने राब शोध के बारे में बताया कि इस सर्वे के आसपास के क्षेत्र में आंखों में होने वाली अंधता एवं कमजोर दृष्टि से ग्रसित लोगों के बारे में उचित जानकारी मिल जाएगी। जिससे कि जिला एवं प्रदेश स्तर पर उचित रूप से आंखों के स्वास्थ्य चिकित्सा स्तर को और मजबूत किया जा सकेगा। इस शुभ अवसर पर संस्था प्रबंधक मिस्टर अनुराग मिश्रा, डॉ. बीआर समन्ना प्रोफ़ेसर एवं राब ट्रेनर एशिया डॉ. संदीप बुट्टन, डॉ. अर्पण गांधी गांधी मोहम्मद जावेद, समीर अली, संतोष, दिलीप, विपिन पाण्डेय मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे।