बरेली मे चीन के खिलाफ लोगों में बड़ा आक्रोश  युद्ध में जाने की ज़ाहिर की इच्छा

इमरान खान 

बरेली। चीन सैनिकों द्वारा गलवान घाटी में भारत के जवानों पर किए गए हमले को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने चीन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन कर  केंद्र सरकार से चीन के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई करने एवं आमजन से चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की है। वही इससे पहले अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग जी का पुतला अर्थी में सजाकर अयूब खा चौराहा स्थित पटेल चौक पर ले जा कर चीन मुर्दाबाद के नारो के साथ चीनी सामान का बहिष्कार कर पुतले में आग लगाई

। इस दौरान जिलाध्यक्ष एमपी सिंह ने कहा कि चीन की कायराना हरकत की वजह से हमारे देश के 20 जवान शहीद कर दिए गए।वही क्षत्रिय महासभा उनके इस बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगी साथ ही उन्होंने कहा कोरोना जैसी महामारी पूरी दुनिया में चीन की ही फैलाई हुई है।

अन्य देशो का ध्यान भटकाने के लिए चीन ने बेवजह भारत पर आक्रमण किया। \एमपी सिंह ने एसीएम को ज्ञापन सौपते हुए चीन के साथ युद्ध में भारतीय सैनिको के साथ क्षत्रिय महासभा के जाने की इच्छा जताई। वही ज्ञापन देने वालों में मुवनेश्वर सिंह, एमपी सिंह, जयवीर सिंह, धीरेन्द्र वीर सिंह, रामकुमार, मुकेश, राकेश चौहान, अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें