
Sultanpur : सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर अलीगंज बाजार में आयोजित भव्य जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल का गुंडाराज और अराजकता आज भी प्रदेश की जनता के मन में ताज़ा है, इसलिए 2027 में जनता फिर से सपा को करारा जवाब देगी।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों के दौरान अपराध, दबंगई और अव्यवस्था का माहौल था, जबकि वर्तमान सरकार ने विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं ने सुल्तानपुर सहित पूरे प्रदेश में विकास की मजबूत नींव रखी है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बिहार में एनडीए की जीत को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं की बेकाबू बयानबाज़ी और अराजक शासन शैली को बिहार की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। राजद के गुंडाराज—अपहरण, हत्या, कब्जा और असुरक्षा के दिनों को लोग नहीं भूले थे, इसलिए परिणाम विपक्ष के लिए झटका साबित हुए।
उपमुख्यमंत्री के आगमन पर अमहट हवाई पट्टी पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में विधायक सीताराम वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. एम.पी. सिंह, डॉ. आर.ए. वर्मा, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, बॉबी सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे अलीगंज स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हुए।












