इन सेक्टर में लोगों को मिलीं बंपर नौकरियां, यह सर्वे दूर कर देगा सारे भ्रम

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी वार्षिक उद्योग सर्वे 2023-24 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बीते एक वर्ष में देश के विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। यदि आपके मन में कभी यह सवाल आता था कि भारत की इंडस्ट्री और रोजगार की स्थिति कैसी है, तो अब उसका जवाब मिल गया है। इस सर्वे में यह साबित हुआ है कि पिछले साल के मुकाबले मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त उछाल आया है, जो रोजगार, पूंजी और उत्पादन तीनों के स्तर पर दिखाई दे रहा है। यह रिपोर्ट न केवल यह बताती है कि किन सेक्टरों में नौकरियां बढ़ीं, बल्कि यह भी दर्शाती है कि किन राज्यों और उद्योगों ने देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। आइए जानते हैं उन सेक्टर और राज्यों के बारे में, जहां सबसे अधिक रोजगार के अवसर बने हैं।

रोजगार में भारी बढ़ोतरी

साल 2023-24 में औद्योगिक क्षेत्रों में कुल रोजगार में लगभग 5.9 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। पिछले साल यानी 2022-23 में यह आंकड़ा लगभग 1.8 करोड़ था, जो अब बढ़कर 1.9 करोड़ से अधिक हो गया है। यह संकेत है कि उद्योगों में रिकवरी तेज हो रही है और नए रोजगार के अवसर बन रहे हैं। यदि हम पिछले दस वर्षों की बात करें, तो 2014-15 से लेकर 2023-24 तक, कुल 57 लाख से अधिक नई नौकरियां सृजित हुई हैं, जो भारत की आर्थिक मजबूती और रोजगार सृजन के लिहाज से सकारात्मक संकेत है। इसके साथ ही, निवेश के मामले में भी उद्योग क्षेत्र में तेजी आई है। इस वर्ष कुल पूंजी निवेश 68 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष के 61 लाख करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। यह निवेश तकनीकी प्रगति और नई परियोजनाओं के शुरू होने का संकेत है।

प्रमुख सेक्टर जहां सबसे अधिक नौकरियां मिलीं

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कुछ खास उद्योगों ने सबसे अधिक रोजगार सृजित किए हैं। इनमें सबसे पहले फूड प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री है, जिसने करीब 21.67 लाख लोगों को रोजगार दिया है और कुल रोजगार का 11.1 प्रतिशत हिस्सा है। इस सेक्टर में फैक्ट्रियों की संख्या भी पूरे उद्योग का 16 प्रतिशत है। दूसरा प्रमुख सेक्टर टेक्सटाइल है, जिसमें लगभग 17.14 लाख लोग कार्यरत हैं, और यह दूसरा सबसे बड़ा रोजगारदाता है, जिसकी हिस्सेदारी 8.8 प्रतिशत है। इसके अलावा, बेसिक मेटल सेक्टर में भी भारी संख्या में नौकरियां मिली हैं, जिसमें करीब 15.23 लाख कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। ऑटोमोटिव और ट्रेलर निर्माण उद्योग में भी लगभग 13.74 लाख लोग काम कर रहे हैं। वहीं, गारमेंट इंडस्ट्री में भी करीब 13.39 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

रोजगार में अग्रणी राज्यों की स्थिति

ASI रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां सबसे अधिक रोजगार सृजित हुआ है। इन राज्यों की रोजगार हिस्सेदारी क्रमशः तमिलनाडु में 15 प्रतिशत, गुजरात में 13 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 13 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 8 प्रतिशत और कर्नाटक में 6 प्रतिशत है। इन राज्यों के अलावा, बाकी सभी राज्यों मिलाकर कुल 45 प्रतिशत हिस्सा रखते हैं। इससे स्पष्ट है कि दक्षिण और पश्चिम भारत की राज्यें इंडस्ट्री ग्रोथ और रोजगार सृजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

इस रिपोर्ट से यह भी साबित होता है कि भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर लगातार बढ़ रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं और देश आर्थिक स्तर पर मजबूती की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की किरकिरी : PM शहबाज की इस हरकत पर राष्ट्रपति पुतिन भी नहीं रोक पाए थे अपनी हंसी…देखें VIDEO

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें