
भास्कर ब्यूरो
कन्नौज: गुरसहायगंज कस्बा के तिर्वा रोड पर स्थित सर्विस रोड की हालत करीब 20 दिन से अधिक समय से बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है। इस सड़क को 20 दिन से अधिक समय से खोदकर छोड़ दिया गया है जिसे निकालने वाले लोग अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों में रोष व्याप्त है।
कस्बा के तिर्वा रोड से इंदिरा नगर को जोड़ने वाली सड़क इस समय बदहाल हालत में पड़ी हुई है। करीब 20 दिन से अधिक समय पहले से इसे खोद दिया गया और वैसी ही हालत में छोड़ दिया गया है जिससे गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सड़क खुद जाने से उनका व्यापार चौपट होता जा रहा है सड़क खुदी होने से ग्राहक नहीं आ रहे हैं। जिससे पूरे दिन उन्हें सन्नाटे में बैठना पड़ रहा है। कई बार नगर पालिका में इस संबंध में सूचना दी लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया है। 20 दिन से अधिक का समय हो जाने के बाद भी सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था में खुदी पड़ी हुई है जिससे गुजरने वाले लोग अक्सर चोटिल हो रहे हैं। रात में निकलना और भी दुश्वार हो रहा है। 2 दिन पहले सामान से भरा एक लोडर पलट गया था गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सड़क बनाई जाने का टेंडर हो चुका है और नई पाइपलाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई है जल्द ही उसे ठीक कर दिया जाएगा।