जर्जर सड़क से राहगीर परेशान, आखिर कब चेतोगे हुजूर ?

  • मदरसा ही नही कब्रिस्तान कैसे जाए पीड़ित
  • 2023 से पीड़ित कर रहे फरियाद कागजो का पेट कब तक भरेगे अधिकारी ?

जरवल/बहराइच। चिराग तले अंधेरा नगर पंचायत जरवल में पूरी तरह सटीक बैठ रही है। जानकारो की माने तो पता चलता है कि यहाँ निकाय कार्यालय के बगल आबादी वाले इंडियन बैंक के बगल जो रास्ता पूर्वी वार्डो से जाकर मिलता है वैराकाजी वार्ड मे आता है जो कि काफी जर्जर हो चुका है राहगीर काफी दिनों से जब उस जर्जर सड़क से गुजरते हैं तो क्या मजाल की वह बगैर हाथ पैर तुड़वाये बगैर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सके।

इस सम्बंध में अनेको बार उसी रोड़ पर रहने वाले सरीफ मास्टर आदि ने जरवल की ईओ खुशबू यादव से लिखित व मौखिक शिकायत भी वर्ष 2023 से दर्ज करवा रहे है l आईजीआरएस भी किया पर उस जर्जर सड़क की न तो रिपेरिंग हुई न ही नई बनवाई गई जब कि शिकायत कर्ताओ ने शिकायत पत्र मे लिखा है कि उस जर्जर रोड़ पर मदरसा ही नही कब्रिस्तान व मस्जिद भी है।

इस सम्बंध में ईओ खुशबू यादव ने जिलाधिकारी को एक सूचना वर्ष 2024 दिसंबर माह में जो भेजी है यह जर्जर रोड परियोजना अधिकारी जिला विकास अभिकरण(डूडा)से बननी है।लेकिन सवाल यह उठता है कि सड़क बनेगी कब ?

“मैने इस जर्जर रोड़ को बनाये जाने के लिये अनेको बार ईओ खुशबू यादव से कहा भी प्रस्ताव भी किया लिखित शिकायत भी जनहित में की लेकिन उस जर्जर मार्ग को न बनाया गया जिसकी पीड़ा मुझे भी साल रही है”

मो.कैफ रेहान, वार्ड सभासद वैराकाजी, नगर पंचायत जरवल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन