
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रदेश सरकार के परिषदीय विद्यालयों को ‘पेयर’ करने के अभियान के विरोध में अपनी ‘पीडीए की पाठशाला’ शुरू की है। इस पहल के तहत, एक सपा नेता ने अपने घर पर बच्चों को ‘ए फॉर अखिलेश’ और ‘डी फॉर डिंपल’ जैसे पाठ पढ़ाए, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई है।
यह घटना मल्हीपुर रोड के नया गांव की है, जहाँ सपा नेता फरहाद गाड़ा ने अपने घर में बच्चों को इकट्ठा कर एक शिक्षक की तरह क्लास ली। इस दौरान वह बच्चों को ‘ए फॉर अखिलेश’, ‘बी फॉर बाबा साहब डॉ. आंबेडकर’ और ‘डी फॉर डिंपल यादव’ सिखाते हुए नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणियाँ कर रहे हैं।

भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा पर बच्चों को राजनीतिक मोहरा बनाने का आरोप लगाया है। वहीं, फरहाद गाड़ा का कहना है कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को बंद करके गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करेगी, तो सपा गाँव-गाँव में ‘पीडीए की पाठशाला’ खोलकर बच्चों को पढ़ाएगी।