पीसीएस संगीता राघव को वायुसेना से मिला विशेष सम्मान

लखनऊ : विकास प्राधिकरण में बतौर ओएसडी तैनात पीसीएस अफसर संगीता राघव को नाकुर की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रहते हुए उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक योगदान और कार्यकुशलता के लिए पश्चिमी वायु कमान की ओर से “प्रशंसा पत्र” से सम्मानित किया गया है। यह प्रशंसा पत्र उन्हें वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल जितेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया।

प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2025-26 के दौरान एसडीएम के रूप में संगीता राघव ने अत्यंत सार्थक कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर कुशलता का प्रदर्शन किया, जो अत्यंत सराहनीय है। उनके कार्यों ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत किया और नागरिकों के हित में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

एयर मार्शल जितेन्द्र मिश्रा ने पत्र में कहा:
“पश्चिमी वायु कमान और मुझे एक योग्य टीम सदस्य के रूप में आप पर गर्व है। मैंने आदेश दिया है कि इस प्रशस्ति का आपके सेवा-अभिलेख में उल्लेख किया जाए।”

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें