Payal Malik की सजा: एक घंटे तक बर्तन धोने की नौबत क्यों आई? जानिए पूरा मामला
Dainik Bhaskar
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और Bigg Boss OTT 3 की प्रतियोगी पायल मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि एक धार्मिक विवाद है. हाल ही में पायल का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह मां काली का रूप धारण किए नज़र आईं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी देखने को मिली और उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा.
वीडियो को लेकर उठे विवाद के बाद पायल ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. 22 जुलाई को उन्होंने पटियाला के काली माता मंदिर में पहुंचकर आंसुओं के साथ क्षमा याचना की और कहा कि ‘जो भी सज़ा मिले, मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं.’ उनके साथ उनके पति और यूट्यूबर अरमान मलिक और बेटी तुबा भी मौजूद थीं. परिवार ने मंदिर में बर्तन धोकर और श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर प्रायश्चित किया.
‘काली माता का रूप बेटी की वजह से धारण किया, अब महसूस होता है – बहुत बड़ी गलती थी’ मीडिया से बात करते हुए पायल मलिक ने बताया कि यह वीडियो तीन महीने पुराना है और उन्होंने इसे अपनी बेटी की आस्था के चलते बनाया था. मेरी बेटी काली मां की भक्त है, तो मैंने उसके लिए यह लुक रिक्रिएट किया था. अब समझ में आया कि यह बहुत बड़ी गलती थी. मैं folded hands के साथ सब लोगों से माफ़ी मांगती हूं. उम्मीद करती हूं कि कोई और ऐसी गलती न दोहराए.
वीडियो डिलीट किया, पर दूसरों ने शेयर कर दिया
पायल ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही उन्हें नकारात्मक टिप्पणियां मिलने लगीं, उन्होंने तुरंत वह वीडियो हटा दिया था. लेकिन तब तक कई पेज और अकाउंट्स ने उसे सेव कर लिया था और अब वे ही उसे दोबारा शेयर कर रहे हैं. ‘मैंने कमेंट्स पढ़े, गलती समझी और तुरंत वीडियो डिलीट कर दिया। लेकिन अफसोस की बात है कि कुछ पेजों ने उसे पहले ही सेव कर लिया था और अब वो ही उसे बार-बार शेयर कर रहे हैं.
‘त्रिशूल’ और ‘मुकुट’ पहन महाकाली बनी थीं पायल
विवादित वीडियो में पायल मलिक को महाकाली के रूप में दिखाया गया था, जिसमें उन्होंने पारंपरिक त्रिशूल, मुकुट और धार्मिक पोशाक पहन रखी थी। लोगों ने इस वीडियो को संवेदनहीन बताया और उनकी आलोचना की.
अरमान मलिक की फैमिली पहले भी रही है विवादों में
पायल मलिक और अरमान मलिक डिजिटल दुनिया के चर्चित चेहरे हैं. अरमान अपनी दो पत्नियों – पायल और उनकी सहेली कृतिका मलिक – के साथ रहते हैं. यह परिवार अक्सर अनोखे पारिवारिक रिश्तों और रील्स की वजह से सुर्खियों में रहता है. ये तीनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में भी साथ नज़र आए थे। इनके चार बच्चे हैं- चिरायु, तुबा, अयान और ज़ैद.
इस पूरे विवाद ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया कंटेंट बनाते समय धार्मिक प्रतीकों और भावनाओं को लेकर सावधानी बरतना क्यों ज़रूरी है. पायल मलिक का यह मामला इस बात का उदाहरण बन गया है कि थोड़ी सी लापरवाही भी कितना बड़ा विवाद खड़ा कर सकती है.