
नोएडा/देहरादून : इंडियन आइडल 12 के विजेता और उत्तराखंड के गौरव, गायक पवनदीप राजन हाल ही में एक गंभीर कार हादसे का शिकार हो गए। हादसा सोमवार तड़के गजरौला के पास हुआ, जब उनकी कार एक खड़े कैंटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सफल सर्जरी, अब खतरे से बाहर
फोर्टिस अस्पताल के अनुसार, सोमवार रात पवनदीप की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। डॉक्टरों की टीम ने पुष्टि की है कि पवनदीप अब पूरी तरह होश में हैं और उनकी हालत स्थिर है। हालांकि, उन्हें कई जगहों पर चोटें आई हैं और वे अभी बोल नहीं पा रहे हैं। फिलहाल वे इशारों के माध्यम से संवाद कर रहे हैं।
आईसीयू में निगरानी, 6-7 दिन अस्पताल में रहना होगा
पवनदीप के भाई अरुण कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि पवनदीप को फिलहाल आईसीयू में निगरानी में रखा गया है और उन्हें 6 से 7 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टरी टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस वक्त हुआ जब पवनदीप राजन अपने दो साथियों अजय महर और राहुल सिंह के साथ उत्तराखंड से नोएडा की ओर जा रहे थे। रात करीब 2:30 बजे, गजरौला में एक कट के पास खड़े कैंटर ट्रक में उनकी कार पीछे से जा टकराई। उस समय राहुल सिंह कार चला रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप को गंभीर चोटें आईं।
उत्तराखंड का चमकता सितारा
उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप राजन ने संगीत की दुनिया में कई मुकाम हासिल किए हैं। वह ‘द वॉइस ऑफ इंडिया 2015’ के भी विजेता रह चुके हैं। इंडियन आइडल 12 जीतने के बाद उन्होंने देशभर में अपने शोज़ किए और अपनी लोक-संगीत शैली और बहुआयामी प्रतिभा से लाखों दिलों को जीता।
पवनदीप न केवल एक बेहतरीन गायक हैं, बल्कि गिटार, तबला, ड्रम, पियानो और हारमोनियम जैसे कई वाद्ययंत्र भी बजा लेते हैं। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से उन्हें संगीत की शिक्षा दी। उनकी नानी भी एक प्रसिद्ध फोक सिंगर थीं।
फैन्स और कलाकारों की दुआएं
हादसे की खबर सामने आते ही फैन्स, संगीतप्रेमियों और इंडस्ट्री के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #GetWellSoonPawandeep ट्रेंड करने लगा।