पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ फिनाले में बिखेरा मजेदार अंदाज….पत्नी ज्योति संग हुए विवाद पर भी ली चुटकी

नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह जहां भी जाते हैं, वहां माहौल हमेशा मजेदार और एंटरटेनिंग बन जाता है। हाल ही में वह वेब शो ‘राइज एंड फॉल’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने खास अंदाज से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान होस्ट अशनीर ग्रोवर और एक्ट्रेस अहाना कुमरा भी मौजूद थीं।

मंच पर पवन सिंह का मजाकिया अंदाज

शो की शुरुआत में ही अशनीर ने पवन से पूछा कि बीते दिनों उनके साथ क्या-क्या हुआ। मुस्कुराते हुए पवन ने कहा,
“बहुत अच्छा भी हुआ सर और बहुत बवाल भी हुआ।”
इस जवाब पर सभी हंस पड़े। पवन ने अपनी निजी जिंदगी की उथल-पुथल पर भी मजेदार अंदाज में चुटकी ली। वर्तमान में वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह संग चल रहे विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने सभी परेशानियों को भुलाकर शो का लुत्फ उठाया।

अहाना कुमरा संग हुई हंसी-मजाक

बातचीत के दौरान पवन ने अहाना की ओर इशारा करते हुए कहा,
“ये तो गर्दा मचाई हुई हैं, इनकी खूब चर्चाएं हो रही हैं।”
अहाना मुस्कुराते हुए बोलीं, “मुझे क्षमा कर दीजिए।”
पवन ने तुरंत जवाब दिया, “अरे बाप रे बाप, ऐसा मत बोलिए।”

अशनीर ने अहाना से पूछा कि वह क्या कहना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हर इंटरव्यू में पवन की तारीफ की है और पवन के इस अंदाज को देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। अहाना ने यह भी कहा कि पवन का शो में पेश होना वाकई काबिले तारीफ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें