लखनऊ की बर्थडे पार्टी में भड़के पवन सिंह, भीड़ की टिप्पणी पर मंच की ओर बढ़े; बाउंसर्स ने संभाला माहौल

Lucknow : लखनऊ में आयोजित एक बर्थडे पार्टी के दौरान भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गुस्सा कैमरे में कैद हो गया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की एक टिप्पणी से नाराज होकर पवन सिंह मंच पर भड़कते नजर आए। मामला उस वक्त बढ़ा जब उन्होंने माइक हाथ में लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की और माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पवन सिंह ने मंच से कहा, मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं, लेकिन इसके बाद भीड़ की ओर से आई टिप्पणी ने उन्हें नाराज कर दिया। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि कोई आवाज देता है भइया को रोके नहीं तो मार देंगे। इसके बाद कुछ लोग पवन सिंह को घेरते नजर आए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

कार्यक्रम में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह भी मौजूद थे। हालात बिगड़ते देख गुंजन सिंह मंच से उतर आए और पवन सिंह को समझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद उन्होंने पवन सिंह को शांत कराकर वापस स्टेज पर ले गए। इस दौरान बाउंसर्स ने तुरंत हस्तक्षेप किया और विवाद की वजह बने युवक को पकड़कर बाहर निकाल दिया। इसी बीच हल्की धक्का-मुक्की की घटना भी सामने आई।

पूरे घटनाक्रम के दौरान अभिनेत्री महिमा सिंह भी मंच पर पवन सिंह के पास नजर आईं, जिसे लेकर पहले से चल रही रिश्ते की चर्चाओं को भी हवा मिली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं।

पवन सिंह की अचानक आई नाराजगी ने इस निजी पार्टी को चर्चा का विषय बना दिया। हालांकि, सुरक्षा और आयोजकों की सतर्कता से बड़ा विवाद टल गया और कार्यक्रम बाद में सामान्य रूप से आगे बढ़ सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें