पौड़ी। थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरी में सेवारत शिक्षिका सुधा गौड़ छात्रों को पढ़ाने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद भी कर रही हैं। शिक्षिका कई छात्रों की पढ़ाई का खर्चा भी स्वयं उठा रही हैं।
शिक्षिका सुधा गौड़ ने वर्ष 1995 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मल्ला उत्तरकाशी से शिक्षा क्षेत्र में कदम रखा। इसके बाद वह 21 साल राप्रवि सकन्याली पौड़ी गढ़वाल में सेवारत रहीं। शिक्षिका 2019 से थलीसैंण ब्लाक के दुर्गम स्कूल में नवाचारी प्रयोग कर नौनिहालों का भविष्य संवार रही हैं। राप्रवि सकन्याली में गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को जब उच्च शिक्षा ग्रहण करने में पैसों की कमी बाधा बनने लगी, तो ऐसी स्थिति में शिक्षिका सुधा ने उन्हें अपने घर कलालघाटी कोटद्वार में रखने के साथ-साथ शिक्षा का पूरा खर्च उठाया। आज उनकी मदद से कई बच्चों का जीवन संवर चुका है।
शिक्षिका सुधा गौड़ द्वारा आर्थिक मदद मिलने के बाद कई मेधावी छात्रों का आज जीवन स्तर सुधरा है। हिमानी नेगी रसायन विज्ञान से एमएससी और बीएड करने के बाद वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय लैंसडौन में संविदा पर प्रवक्ता पद पर तैनात है। छात्रा कंचन डीफार्मा का कोर्स पूरा करने के बाद सिडकुल कोटद्वार में फार्मा कंपनी में नौकरी कर रही है। आकाश एमए राजनीति विज्ञान और सावन बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शिक्षिका के घर पर रहकर ही कर रहे हैं।
बॉक्स
शिक्षिका सुधा गौड़ के प्रयासों से स्कूल का पठन-पाठन का स्तर बढ़ा है। उनके अभिनव पहल से प्राथमिक विद्यालय डुंगरी के छात्र-छात्राएं पढ़ाई में निजी स्कूलों के बच्चों को मात दे रहे हैं।
त्रिलोक सिंह भंडारी
अध्यक्ष शिक्षक-अभिभावक संघ।
बॉक्स
निरीक्षण में पाया कि विद्यालय संपूर्ण परिवेश, किचन साफ सुथरा मिला। फुलवारी बहुत आकर्षक बनाई गई है। शैक्षणिक अभिवृद्धि के लिए कक्षाओं में चित्रण व टीएलएम बेहतरीन तैयार किए गए हैं। शिक्षिका द्वारा बेहतरीन पहल की जा रही है।-नागेंद्र बर्त्वाल
डीईओ बेसिक पौड़ी।