पौड़ी: वांटेड अपराधियों की धरपकड़ में लाएं तेजी: लोकेश्वर

पौड़ी। शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और विवेचकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी की। इस दौरान एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में मुख्यालय स्तर से वांछित ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। साथ ही निर्देश दिये की जनपद में वाहन चोरी के जो भी अभियुक्त जेल में निरूद्ध हैं,

उन अभियुक्तों का बी वारंट लेकर घटनाओं के बारे में पूछताछ करते हुये वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण करने निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर उनको जिला बदर करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एक से अधिक अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने को निर्देश दिए। साथ ही गैंग बनाकर अपराध करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करने एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों की धारा 14 (1) के अन्तर्गत नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई