
पौड़ी। कोतवाली पुलिस पौड़ी ने रविवार देर शाम सात पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को पिनानी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई शराब का बाजारी मूल्य करीब 40 हजार आंका गया है।
पौड़ी कोतवाली के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पाबौ चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिनानी निवासी चंद्रशेखर से 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में आरोपी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी पौड़ी ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कामों संलिप्त है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।