पौड़ी : ग्रामीण समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें अधिकारी- डीएम

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। कोटद्वार के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ीढाक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने रात्रि चौपाल आयोजित कर लोगों की जन समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उठाए गए विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के चौपाल में पहुंचते ही ग्रामीण काफी उत्सुक दिखे। कोटड़ीढाक चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सिंचाई नहरों की सफाई, विद्युत सप्लाई, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा संबंधित शिकायतें रखी गईं।

जिलाधिकारी ने रात्रि चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, बिजली कटौती का समाधान करने के दिए निर्देश

इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत की बार-बार कटौती होने तथा संबंधित लाइनमैन द्वारा समय पर लाइट ठीक न करने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि लाइनमैन से अपनी समस्याएं रखते हैं तो उनके द्वारा समय पर फोन नहीं उठाया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत को संबंधित लाइनमैन के वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी को कृषि भूमि पर लगे पोल का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि तहसील दिवस में जो समस्याएं ग्रामीणों द्वारा रखी गई थी उसका निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा डीपी सिंह आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर