पौड़ी गढ़वाल : इंटरनेट समस्या से मनरेगा कार्य प्रभावित, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

पौड़ी गढ़वाल: मनरेगा के कार्यों में इंटरनेट नेटवर्क की समस्या के कारण कार्य प्रभावित होने पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। नाराज ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। साथ ही, ग्राम प्रधानों ने ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध कराने की भी अपील जिला प्रशासन से की है।

मंगलवार को ग्राम प्रधानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिले के कई गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहद खराब है, जिससे मनरेगा कार्यों की ऑनलाइन उपस्थिति और जीओ-टैगिंग समय पर नहीं हो पा रही हैं। इससे न केवल कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि ग्राम प्रधानों को भी अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मांग की कि ऑफलाइन प्रणाली के माध्यम से कार्यों को पूरा करने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सूचना नहीं मिल रही है और भविष्य में सभी कार्यों से उन्हें समय पर अवगत कराया जाए।

ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान चवथ शंकर नौटियाल, चरधार सुरेश लाल, डांग अंकित नगी, क्यार्क निर्मला देवी, सिरौली मुकेश रावत, थपलियाल गांव विकास गुसाईं, भेटा सविता देवी, केसुंदर कुमुमलता, डोभा उमिला देवी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़े – आईजीआई एयरपोर्ट टी-1 पर विवाद: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट की गिरफ्तारी, बाद में जमानत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें