पौड़ी : उपजिलाधिकारी ने मांस विक्रेताओं के साथ की बैठक

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशों पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह की अध्यक्षता में शहर के समस्त मांस विक्रेताओं के संचालनों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

उपजिलाधिकारी ने शहर के समस्त मीट व्यवसायिकों को निर्देशित किया कि निर्धारित किए गए स्लाटर हाउस में ही मीट कटान से संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करें। शहर की दुकानों के बीचो-बीच गंदगी नहीं करेंगें और ना ही दुकानों की गंदगी को किसी भी तरह से नाली-नालों में बहाएंगे। मीट की गंदगी को खुले स्थान में न डालें तथा उसे निर्धारित किए गए स्थल पर ही डंप करें।

उन्होंने समस्त मीट विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। नियमों का उलघंन पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पशुपालन विभाग, नगर निकाय तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ही शहर के 16 मीट की दुकान के व्यवसायी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर