पौड़ी: एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू करने की मांग

पौड़ी। प्रदेश में एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू किए जाने तथा त्रिस्तरीय पंचायत का 2 वर्ष का कार्यकाल बढाए जाने की मांग को लेकर जिला प्रधान संगठन मुख्यालय पौड़ी के हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत ने बताया कि उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर 12 जनपदों का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित हुआ है। एक राज्य एक पंचायत चुनाव के लिए उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद के साथ पंचायत चुनाव किया जाना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दो वर्ष तक त्रिस्तरीय पंचायत के कार्यकाल में कोई बजट नहीं आया और पंचायत की बैठक तक नहीं हो पाई। इसके कारण पंचायतों के 5 वर्ष के कार्यकाल के साथ इन दो वर्षों के कार्यकाल को भी जोड़ा जाना ठीक नहीं है। त्रिस्तरीय पंचायत का कोरोना महामारी को रोकने के लिए अविस्मरणीय योगदान रहा है। उन्होंने केंद्र तथा राज्य सरकार से आपस में समन्वय स्थापित करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत का 2 वर्ष का कार्यकाल बढ़ाने तथा एक राज्य एक पंचायत चुनाव को लेकर निर्णय लेने की मांग की।

इस मौके पर पंकज पोखरियाल (ब्लॉक अध्यक्ष एकेश्वर),  मीना बेलवाल (यमकेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष),  विजय दर्शन (कोट ब्लॉक अध्यक्ष), देवेंद्र रावत (नैनीडांडा ब्लॉक अध्यक्ष), प्रमोद रावत (रिखणीखाल ब्लॉक अध्यक्ष), बृजमोहन बहुगुणा (खिरसू ब्लॉक अध्यक्ष) आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें