पौड़ी: राहुल को अपशब्द कहने पर भड़के कांग्रेसी

पौड़ी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को कुछ राजनेताओं द्वारा अपशब्द कहने पर कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। आरोप लगाया कि केंद्र के इशारे पर कुछ नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का अनादर कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि ऐसे नेताओं ने अपनी भाषा नहीं सुधारी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

बुधवार को जिलाध्यक्ष विनोद नेगी की अगुवाई में सभी कांग्रेसी जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने केंद्र सरकार के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष को अपशब्द करने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कलक्ट्रेट गेट के समीप केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।

जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने आरोप लगाया कि केंद्र के इशारे पर परविंदर सिंह मारवाह, संजय गायकवाड़ व रवनीत बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल शब्दावली का प्रयोग किया, जो कि शर्मनाक है। उन्होंने केंद्र सरकार से ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही ऐसे नेताओं ने अपनी भाषा नहीं सुधारी तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी।

इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष नीलम रावत, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह, श्रीकांत, शिवप्रसाद रतूड़ी, भरत सिंह रावत, अनूप सिंह, संजना गुजराल, उपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

एचआरडीए के खिलाफ सड़कों पर उतरी युवा कांग्रेस
हरिद्वार। महानगर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान व प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल के नेतृत्व में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि नियोजित विकास के लिए बनाया गया हरिद्वार विकास प्राधिकरण जनता को सुविधा देने के बजाय परेशानी का सबब बन गया है।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि प्राधिकरण में नियमों को तोड़-मोड़कर सिर्फ आमजन को परेशान किया जाता है। बेहद पुराने बने मकानों से वसूली के लिए भी नोटिस भेजे जा रहे हैं, जबकि जनता को देने का काम प्राधिकरण नहीं कर रहा है। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। आम जनता परेशान होकर विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर है। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि प्राधिकरण अपने उद्देश्य से भटक गया है। इस अवसर पर ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, विधानसभा अध्यक्ष अंकुर सैनी, महिला नेत्री स्वाति शर्मा, हरद्वारी लाल आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई