कुलपति के आदेश पर बोर्ड सदस्यों ने किया चौरास परिसर का निरीक्षण
भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में ऑफलाइन शैक्षणिक कार्य शुरू होने के उपरांत कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के नियंता बोर्ड, अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड, छात्रावास बोर्ड आदि द्वारा विश्वविद्यालय परिसरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी के प्रतिनिधित्व में नियंता बोर्ड, अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड, छात्रावास बोर्ड के सदस्यों, सुरक्षा अधिकारी आदि ने परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परिसर में छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं के संबंध में वार्तालाप की गई तथा परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए। वहीं विभिन्न सदस्यों द्वारा परिसर के भीतर छात्र-छात्राओं से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने तथा पहचान पत्र आदि रखने के निर्देश दिए गए।
मुख्य नियंता प्रो. नैथानी ने कहा कि विश्वविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने के लिए लगातार इस तरह के निरीक्षण कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जो भविष्य में भी जारी रहेंगे। 20 से अधिक सदस्यों द्वारा किये गए इस निरीक्षण में मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार, उप नियंता डॉ. जेपी मेहता, प्रो. आरएस पांडे, डॉ. सरला सकलानी, डॉ. एससी सती, डॉ. एमएस सती, डॉ. अनुजा रावत, डॉ. डीएस राणा, डॉ. घनश्याम ठाकुर आदि मौजूद रहे।