दैनिक भास्कर समाचार सेवा
पौड़ी। अंत्योदय कार्डधारकों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के द्वारा दिए जा रहे लाभों का समग्र रूप से आंकलन, अनुश्रवण आदि के संबंध में निर्माणाधीन सॉफ्टवेयर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए संचालित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति वन क्लिक पर उपलब्ध कराने के लिए यह सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर में विकासखंड नैनीडांडा व यमकेश्वर को प्रायोगिक तौर पर शामिल किया जाएगा।
डीएम ने की अंत्योदय कार्डधारकों के लिए निर्माणाधीन सॉफ्टवेयर की समीक्षा
उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी को निर्देश दिए कि सॉफ्टवेयर को प्रायोगिक तौर पर संचालित करने के लिए मनरेगा, पीएमजीएसवाई, स्वास्थ्य समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, पशुपालन आदि विभागों को शामिल करें, ताकि इन विभागों से संबंधित योजनाओं की अंत्योदय कार्ड धारकों की लाभार्थीवार समीक्षा की जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।