पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने नए आपराधिक कानूनों के राज्य में लागू होने पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन थाना पौड़ी में किया गया। थाना प्रभारी पौड़ी अमरजीत सिंह ने सभी को नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। साथही आसपासके लोगों को जागरूक करने क भी अपील की।
प्रभारी चौकी पाटीसैंण उनि मुकेश गैरोला ने नए आपराधिक कानूनों में बदलाव में जुड़े नये नियमों, धाराओं व भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में पीड़ितों को नये कानूनी प्राविधान के तहत समय से न्याय मिलने व पुलिस प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब प्रभारी कोतवाली पौड़ी द्वारा दिया गया।