
Patna Double Murder : बिहार के पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अपराधियों ने दो मासूम भाई-बहन को जिंदा जला दिया। इस बर्बरतापूर्ण घटना के बाद, स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह घटना पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान अंजलि और अंश के रूप में हुई है। बच्चों के पिता ने इसे जानबूझकर की गई हत्या बताया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों की माँ एम्स में नर्स हैं और पिता पटना में चुनाव आयोग के कार्यालय में कार्यरत हैं। जिस समय यह घटना हुई, बच्चे स्कूल से लौटकर घर में सो रहे थे और उनके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात अपराधी घर में घुस आए, बच्चों को एक कमरे में बंद किया और फिर घर में आग लगा दी। जब लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक जानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर कई घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
फुलवारी शरीफ के डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक) और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को शांत रहने और पुलिस को अपना काम करने देने की अपील की है।
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव : सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान! रसोईयां और स्कूल गार्ड का मानदेय किया दोगुना















