
Patna : बिहार चुनाव के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं से एक घोषणा की थी कि चुनाव जीतने पर वह एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। अब इसी रोजगार देने के लक्ष्य को साधने के लिए बिहार सरकार ने युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया है।
इस नवगठित विभाग की जवाबदेही ई-पोर्टल का संचालन करना, अलग-अलग जिलों में रोजगार मेला आयोजित करना और नौकरी से जुड़ी युवाओं की समस्याओं का समाधान करना है।
विभाग में 147 नए पद स्वीकृत
बता दें, बिहार सरकार ने हाल हीं में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के लिए 147 नए पद स्वीकृत किए हैं। इन पदों के जरिए विभाग के सभी काम तेजी से पूरे किए जाने की उम्मीद है। यह विभाग रोजगार से जुड़े नियम बनाने, विभिन्न योजनाओं को लागू करने और युवाओं की मदद के लिए नई सुविधाएं शुरू करने के लिए कारगर साबित हो सकता है। राहत की बात है कि मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को स्वीकृत भी कर दिया है।
ई-पोर्टल पर देख सकेंगे नौकरी की जानकारी
बताया जा रहा है कि विभाग का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा, एक ई-पोर्टल का प्रबंधन करना। इसके माध्यम से युवा अपनी पढ़ाई और योग्यता के अनुसार नौकरी की जानकारी देख सकेंगे। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से युवाओं को अन्य विभागों के चक्कर लगाएं बिना हीं काम हो जाएगा। इसके जरिए आप नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।
विभाग आयोजित करेगा रोजगार मेला
बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में निजी और सरकारी कंपनियां सीधे युवाओं से मिलेंगी और मौके पर ही नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएंगी। नया विभाग निजी कंपनियों, उद्योगों और MSME इकाइयों और उद्योगों से लगातार संपर्क में रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।














