
Patna NEET Student Death Case : पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में अब जांच अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ती दिख रही है। मामले की जांच कर रही SIT पूरी तरह से सक्रिय मोड में है और पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को SIT की टीम शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची, जहां करीब 15 मिनट तक अंदर रहकर सबूत जुटाने का प्रयास किया। इस दौरान टीम के साथ SDPO सचिवालय-1 अनु कुमारी भी मौजूद थीं। हॉस्टल के बाहर कुछ अजीबोगरीब गतिविधियों को देखकर सबकी नजरें इस ओर टिकी रहीं।
पहले अधिकारी हॉस्टल पहुंचे, जहां लगभग तीन मिनट तक वे गेट पर रुके रहे, लेकिन फिर बिना अंदर गए लौट गए। इस दौरान मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। कुछ ही मिनट बाद, फिर से टीम पहुंची, इस बार उनके साथ एक युवती भी थी, जो सादे लिबास में थी। इस लड़की के बारे में अभी सस्पेंस बरकरार है।
अंततः हॉस्टल का ताला खोला गया, और SIT, पुलिस अधिकारी तथा युवती सभी अंदर दाखिल हुए। टीम करीब 15 मिनट तक अंदर रही। हालांकि, अंदर क्या जांच की गई या क्या बातें हुईं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।
प्रभात खबर से बात करने की कोशिश करने पर SDPO अनु कुमारी ने इनकार कर दिया, जिससे मामले की गहरी रहस्यमयता और भी बढ़ गई है।
इस बीच, जांच से जुड़े एक बड़े सुराग का खुलासा हुआ है। पुलिस को छात्रा की पर्सनल डायरी मिली है, जो SIT के हाथ लगी है। सूत्रों के अनुसार, यह डायरी छात्रा द्वारा रोजाना लिखी गई बातें और उसके जीवन में आए बदलावों का संकेत देती है।
डायरी में उसकी मानसिक स्थिति, निजी रिश्तों और भावनात्मक दबाव का भी जिक्र है। इसमें यह बात सामने आई है कि छात्रा किसी गहरे सदमे से गुजर रही थी, और उसकी मनोस्थिति को लेकर गंभीर संकेत मिले हैं।
अतिरिक्त जांच के लिए सोमवार को FSL की टीम भी हॉस्टल पहुंची थी, जिसने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। कमरे के भीतर और आसपास से साइंटिफिक प्रूफ जुटाए गए हैं, जिनसे घटना की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
अब पुलिस और SIT इन सब सुरागों के आधार पर मामले का खुलासा करने में लगी हुई है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकेगा।















