पटना : बम धमाकों से दहला बाकरगंज, एक बच्ची घायल

Patna Bomb Blast : राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में शनिवार देर रात हुए दो बम धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों में एक सात वर्षीय बच्ची मामूली रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

एक के बाद एक हुए दो धमाके

शनिवार रात करीब 10 बजे, जब बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और आसपास की दुकानें बंद हो रही थीं, तभी अचानक तेज आवाज के साथ एक के बाद एक दो धमाके हुए। धमाकों से इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। कुछ देर के लिए बाकरगंज मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।

धमाकों की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से स्प्लिंटर और बम विस्फोट के अवशेष बरामद किए हैं। टाउन सीडीपीओ -1 दीक्षा ने बताया कि बम के छींटे लगने से एक सात वर्षीय बच्ची मामूली रूप से जख्मी हुई है, जो खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की है।

पुलिस का अनुमान है कि बम की घातक क्षमता कम थी और धमाके इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से किए गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

धमाके में एक बच्ची घायल

सात वर्षीय घायल बच्ची अपने घर के दरवाजे के पास पिता का इंतजार कर रही थी, तभी धमाके की आवाज सुनकर वह सहम गई। इस दौरान एक स्प्लिंटर उसे जा लगा, जिससे वह घायल हो गई। उसे तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

घटनास्थल से मिले सुतली, टीन का डिब्बा और बम बनाने की सामग्री

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि माहौल शांत होने के बाद ही पुलिस गली में घुसने की हिम्मत जुटा पाई। पुलिस ने घटनास्थल से सुतली, टीन का डिब्बा एवं बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपितों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें