
मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मुख्य प्रवेश द्वार पर अवैध पार्किंग की समस्या गंभीर बन गई है। सैकड़ों बाइकों का जमावड़ा होने के कारण गंभीर मरीजों को अस्पताल के अंदर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। एंबुलेंस चालक भी मरीजों को लाने-ले जाने में परेशान हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
यह समस्या तब बढ़ी जब सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया गया और मामला वायरल हो गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि अब अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को व्यवस्थित किया जाएगा और आगे से इस तरह की स्थिति नहीं होने दी जाएगी।
स्थानीय लोगों और मरीजों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई है, ताकि अस्पताल में आने-जाने में कोई समस्या न हो और स्वास्थ्य सेवाओं में कोई रुकावट न आए।