मंडी मेडिकल कॉलेज में मरीज की संदिग्ध मौत, परिजन नाराज

मंडी : हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत ने परिजनों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया है। दरबाथू गांव के निवासी बलदेव राम, पुत्र चुहडू राम, कान के साधारण ऑपरेशन के लिए गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए थे। परिजन बताते हैं कि बलदेव पूरी तरह से स्वस्थ थे और बातचीत भी कर रहे थे।

उनके बेटों, विजय और रजत ने बताया कि रात करीब 9 बजे ड्यूटी पर तैनात नर्स ने उन्हें एक इंजेक्शन लगाया, और इसके तुरंत बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगा। कुछ ही पलों में बलदेव की मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोहारा पंचायत के प्रधान पन्नालाल ने आरोप लगाया कि मरीज को कौन सा इंजेक्शन दिया गया और क्यों, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। घटना के समय वार्ड में कोई वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद नहीं था, और अस्पताल में अक्सर मरीज प्रशिक्षु डॉक्टरों और नर्सों के भरोसे छोड़ दिए जाते हैं।

जब परिजन शोर मचाने लगे, तब डॉक्टर उन्हें आईसीयू ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. आरआर नेगी ने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा और अगर परिजनों को लापरवाही का अंदेशा है तो वे लिखित में शिकायत दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें