पटेल नगर पुलिस की बड़ी कामयाबी : दो स्नैचर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पटेल नगर थाना टीम ने स्नैचिंग की वारदातों में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

23 अगस्त को प्रीम नगर इलाके में सुबह-सुबह एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीना गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया। इसी दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि अपराध में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी नबी करीम इलाके में छिपाकर खड़ी की गई है।

पुलिस ने इलाके में निगरानी बढ़ाई और जैसे ही आरोपी स्कूटी लेने पहुंचे, टीम ने तुरंत उन्हें धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम समीर उर्फ बड़े वाला (18 वर्ष) और परम (22 वर्ष) बताए गए हैं। दोनों के कब्जे से दो छीने गए मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।

पुलिस का कहना है कि इनसे पटेल नगर, आनंद पर्वत और राजेंद्र नगर थानों के कई मामलों का खुलासा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें