
New Delhi : दिवाली, छठ और बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की गुजरात के सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस स्टेशन पर यात्रियों की करीब 3 किमी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की अपील की है।
पिछले 24 घंटों से सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा में स्टेशन पर खड़े हैं, लेकिन ट्रेनों में सीटें फुल होने के कारण लोगों में निराशा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियाें की इस भीड़ के सामने रेलवे प्रशासन की तैयारियां नाकाफी साबित हो रही हैं।
रविवार को सबसे अधिक भीड़ होने की जानकारी पहले से होने के बावजूद शनिवार रात 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 11 बजे तक केवल दो ट्रेनें ही उधना रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन तीन किलोमीटर
तक की लंबी लाइन में भूखे-प्यासे यात्रियों का आक्रोश फूट पड़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की अपील की है।
सूरत और उधना से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की लगातार भारी भीड़ बढ़ रही है। कई लोग ट्रेन में बैठने के लिए दो-तीन बार टिकट रद्द करवा चुके हैं और 12–15 घंटे से लाइन में खड़े हैं। खास तौर पर बच्चों और महिलाओं के लिए यह स्थिति बेहद मुश्किल हो गई है।
यात्रियों ने बताया कि वे भूखे-प्यासे घंटों से लाइन में खड़े हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन की ओर से कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा तो की गई है, लेकिन फिलहाल ट्रेन में बैठने के लिए भी लगभग 12 घंटे का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
इस बाबत पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अनुभव सक्सेना ने बताया कि आज यात्रियों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक है, लेकिन पश्चिम रेलवे पूरी तैयारी के साथ कार्यरत है। उन्होंने बताया कि आज के दिन नियमित छह ट्रेनों के अलावा नौ अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें और चार अनारक्षित ट्रेनें चलाई गई हैं। इस प्रकार कुल 13 ट्रेनों की पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जयनगर के लिए दो और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी की गई है। इस तरह कुल मिलाकर आज 21 ट्रेनें उत्तर प्रदेश और बिहार जाने के लिए उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़े : सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरा हेलीकॉप्टर
भारत का पहला फैमिली SUV स्कूटर लॉन्च, 3 पहियों पर 200 किमी रेंज