
वाराणसी। बनारस खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के पहले दिन शनिवार को ही चित्रकूट कर्वी रेलवे स्टेशन से बिना टिकट चढ़े कुछ यात्रियों को आरपीएफ और टीटीई ने पकड़ा। आरपीएफ के उपनिरीक्षक बबलू कुमार ने बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को गेट के पास खड़ा करा दिया और अगले स्टेशन पर उतरने की चेतावनी देकर उतार दिया।
वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे रेलवे के कर्मचारी संतोष ने बताया कि बनारस खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सी 3 बोगी में कुछ लोग बिना टिकट आ गए। बोगी की सभी सीट पहले से रिजर्व थी तो वह खड़े दिखाई दे रहे थे। इस कारण उनसे टिकट की जांच की गई तो वह बिना टिकट पाए गए। उन्हें चेतावनी देकर अगले स्टेशन पर उतरने के लिए कहा गया।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उप निरीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के सफर में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर बोगी में आरपीएफ की तैनाती है। इस दौरान कुछ लोग सी 3 बोगी में चले आए, जिसमें एक व्यक्ति ने कोई नशा कर रखा था। सभी बिना टिकट लोगों को चेतावनी देकर ट्रेन से उतारा गया है। एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ भी था, जिसे भी अगले स्टेशन पर उतरने के लिए कहा गया।










