नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के बाहर यात्री प्रतीक्षालय बदहाल, अधिकारी अंजान

शहजाद अंसारी

बिजनौर। नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के बाहर स्थित यात्री प्रतीक्षालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यात्री प्रतीक्षालय पर मानसिक रूप से बीमार लोगों ने अपना बसेरा बना रखा है। जिसके चलते यात्री भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप में सड़क पर खड़े होने को मजबूर है।
नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड के बाहर लायेन्य क्लब की ओर से यात्रियो ंकी सुविधा के लिए कई वर्ष पूर्व प्रतीक्षालय बनाया गया था मगर प्रतीक्षालय की उचित देख रेख न होने के कारण वह खंडर बनता जा रहा है। इसे प्रशासन की लापहवाही कहा जाये या अनेदखी कि जो प्रतीक्षालय लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था आज वहां ठेले वाले ने अतिक्रमण कर लिया है ठेले वाले पूरे दिन उसके आगे फलो व अन्य सामान के ठेले लगाते है तथा रात को यात्री प्रतीक्षालय पर मानसिक रूप से परेशान लोगों ने अपना बसेरा बना रखा है। जिसके चलते यात्री भीषण गर्मी मे ंचिलचिलाती धूप में सड़क पर खड़े होकर वाहनों का इंतजार करने को मजबूर है। तथा यात्री प्रतीक्षालय के अंदर कूड़े के ढेर लगे हुए है।

 

पूर्व में लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने भी प्रतीक्षालय का सौन्दर्यकरण कराये जाने की बात कही थी लेकिन अभी तक भी प्रतीक्षालय का सौन्दर्यकरण नहीं कराया गया है। दैनिक यात्रियों तथा स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन अपना ध्यान इस कर यात्री प्रतीक्षालय के आस पास से अतिक्रमण हटवाये तथा उसका सौन्दर्यकरण कराये जिससे यात्रियो को प्रतीक्षालय का लाभ व सुविधा मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें