झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्री से मारपीट: पार्किंग कर्मचारी और टैक्सी चालक ने पीटा, कपड़े उतर गए फिर भी बरसाते रहे लात-घूंसे

झांसी। बुधवार को रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट पार्किंग कर्मचारी और टैक्सी चालक ने एक यात्री के साथ मारपीट कर दी, जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर यात्री के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं और जबरन उसे टैक्सी में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। मानवता की हद पार तब हो गई, जब यात्री के कपड़े उतर गए और वह नग्न हो गया। फिर भी उस पर लात-घूंसे बरसाते रहे।

घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि वहां तैनात सुरक्षा कर्मी इस पूरी घटना को देखते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। मारपीट होते देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने यात्री को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।

वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो गया। इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर स्टेशन परिसर में इस तरह की घटनाएं कैसे हो रही हैं और सुरक्षा व्यवस्था क्यों विफल हो रही है।

स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सवाल उठता है कि आखिर स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक क्यों बने रहे।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर झांसी पुलिस ने नवाबाद थाना प्रभारी को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। रेलवे विभाग की ओर से भी संज्ञान लिया गया है।

पीआरओ एनसीआर मनोज सिंह ने वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराया है कि “शिकायत में वीडियो में दिखाए गया स्थान रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो पार्किंग है, प्रीमियम पार्किंग नहीं है। वीडियो में कोई भी व्यक्ति वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर स्थित प्रीमियम पार्किंग का स्टाफ नही है। वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिस स्टाफ घटना क्षेत्र से काफी दूर बैठा नजर आ रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे उसका वीडियो अलग बनाते हुए इस वीडियो से कनेक्ट किया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, मिलने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई