आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, SIR के मुद्दे पर बोलेगा विपक्ष, हंगामे के आसार

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक लाने की योजना बना रही है, जिनमें परमाणु ऊर्जा क्षेत्र, उच्च शिक्षा ढांचा सुधार और कॉरपोरेट एवं शेयर बाजार विनियम से संबंधित 10 विधेयक शामिल हैं। वहीं, विपक्ष एसआईआरके मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारियों में है।

सत्र के दौरान नौ नए बिल पेश किए जाएंगे, जिनमें परमाणु ऊर्जा विधेयक-2025 प्रमुख है। साथ ही, सरकार ने इन विधेयकों के अलावा 9 और आर्थिक विधेयक भी सूचीबद्ध किए हैं, जिनमें बीमा कानून में संशोधन, तंबाकू और पान मसाला पर कर और उपकर लगाने से संबंधित विधेयक शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों का पहला बैच भी इस सत्र में पेश किया जाएगा। बीमा क्षेत्र से जुड़े विधेयक के तहत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र में विदेशी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने वाला विधेयक और ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025’ भी पेश किया जाएगा। वर्तमान में तंबाकू और पान मसाला पर 28 प्रतिशत जीएसटी लागू है, और इन विधेयकों के माध्यम से इन वस्तुओं पर उपकर लगाया जाएगा, जो जीएसटी की जगह लेगा।

संसद में प्रतिभूति बाजार को आसान बनाने के लिए भी एक संहिता विधेयक लाने की योजना है, जो व्यापार में सहजता सुनिश्चित करेगा।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले ही रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार और विपक्ष के नेताओं ने भाग लिया। इस बैठक में विधायी कार्यों और विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

विपक्ष ने इस दौरान वोट चोरी और मतदान में धांधली को प्रमुख मुद्दा बताया। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्ष निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर ‘वोट चोरी’ और ‘वोट डकैती’ के मुद्दे को उठाएगा, क्योंकि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : SIR पर गुजरात के डिप्टी सीएम हर्ष संघवी बोले- क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए मेरे देश का नेता तय करेंगे?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें