
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब सांसद के रूप में शपथ ले रहे थे तो उसी दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘नीट-नीट’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. दरअसल नीट परीक्षा को लेकर भी विपक्ष लगातार शिक्षा मंत्री को घेर रहा है.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब सांसद के रूप में शपथ लेने गए तो उसी दौरान विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए विपक्ष ने NEET-NEET, शेम-शेम बोलना शुरू कर दिया। विपक्ष NEET पेपर धांधली में उनके इस्तीफे की भी मांग कर चुका है। विपक्ष लगातार शिक्षा मंत्री को घेर रहा है















