
- पार्किंग संचालक पर लापरवाही का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- पीड़ित ने कोतवाली में की शिकायत, पुलिस कर रही जांच
Vrindavan, Mathura : नगर में प्रेम मंदिर दर्शन को आए एक श्रद्धालु की पार्किंग में खड़ी ऑल्टो कार से नकदी और मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार के शीशे से छेड़छाड़ कर अंदर रखी नकदी और मोबाइल गायब कर दिए गए। श्रद्धालु ने पार्किंग संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में थाना फरह क्षेत्र के गांव झुडावई निवासी योगेश ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ वृंदावन घूमने आए थे। शाम को वे प्रेम मंदिर दर्शन करने पहुंचे और अपनी कार प्रेम मंदिर के सामने बनी पार्किंग में खड़ी कर दी। पार्किंग संचालक से रसीद लेकर वे दर्शन के लिए चले गए। जब वापस पार्किंग पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था और गाड़ी के अंदर बैग में रखे 90 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन गायब था।
घटना की सूचना उन्होंने तत्काल पीआरवी 112 पर दी। पीआरवी द्वारा उन्हें वृंदावन कोतवाली भेजा गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर पार्किंग संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धार्मिक नगरी में संचालित हैं सैकड़ों छोटी-बड़ी पार्किंग
नगर में प्रशासन की आंखों के सामने सैकड़ों छोटी-बड़ी निजी पार्किंग संचालित हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इन पार्किंगों में मनमाना किराया वसूला जाता है। साथ ही इन पार्किंगों को भरवाने का काम भी मथुरा पुलिस के होमगार्ड द्वारा किया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से इन पार्किंगों में कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही श्रद्धालुओं के लिए शौचालय की व्यवस्था है।
आगामी नववर्ष और क्रिसमस डे पर इन पार्किंग संचालकों की मौज हो जाती है, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।










