
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रमुख पहल `परीक्षा पे चर्चा’ (पीपीसी) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 30 दिसंबर 2025 तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के 03 करोड़ से अधिक पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।
शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि `परीक्षा पे चर्चा’ का नौवां संस्करण जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, भारी संख्या में हुए पंजीकरण, कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं और यह छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को संबोधित करने में इसकी सफलता को भी रेखांकित करते हैं। कार्यक्रम परीक्षा को लेकर सकारात्मक और आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है।
मंत्रालय ने कहा कि इतनी व्यापक भागीदारी यह साबित करती है कि `परीक्षा पे चर्चा’ अब एक सच्चा जन आंदोलन बन चुका है, जो देशभर के विद्यार्थियों और शिक्षकों से गहराई से जुड़ रहा है।
`परीक्षा पे चर्चा’ साल 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 दिसंबर 2025 से मायगव पोर्टल पर शुरू हुए थे। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम समय के साथ सीखने और संवाद का एक बहुप्रतीक्षित मंच बन गया है, जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को साझा मंच पर लाता है।















