
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल द्वारा जारी आदेश तथा डीपीआरओ निरीशचंद्र साहू के निर्देश के क्रम में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव स्थल पर सुपर नोडल नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
नामित अधिकारियों द्वारा परिक्रमा मार्ग एवं पड़ाव स्थल के निरीक्षण किया जा रहे हैं। पड़ाव स्थल एवं परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई झाड़ियां की कटाई पेड़ों के धनिया की कटाई मार्ग मरम्मत आज का तीव्र रफ्तार से कराए जा रहे हैं।
बताते चलें कि एक मार्च से 84 कोसी परिक्रमा मेला की शुरूआत हो रही है। परिक्रमार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। लगातार अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं तथा आवश्यके दिशा निर्देश देने में जुटे हुए है।
इसी क्रम में सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ श्री साहू के निर्देश पर पंचायत राज विभाग के विभिन्न कर्मचारियों ने परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई की।












