Hera Pheri 3 को लेकर परेश रावल का बड़ा बयान, क्यों छोड़ी मूवी ?

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की मच अवेटेड मूवी हेरा फेरी को लेकर लगातार कोई ना कोई अपडेट आती ही रहती है, बीते कई सालों से ये मूवी अपनी स्टारकास्ट फ़ाइनल न हो पाने की वजह से अटकी हुई है, खासकर अक्षय कुमार को लेकर इस मूवी का बन पाना मुश्किल हो रहा था, फिर अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी वो इस मूवी से जुड़ चुके है। हालाँकि बीते कुछ समय से परेश रावल को लेकर कुछ बातें सामने आयी की वो इस मूवी को नहीं कर रहे है है, और इसके पीछे का कारण क्रिएटिव डिफरेन्स होना भी निकल कर आ रहा था।

कुछ समय पहले परेश रावल ने एक डिजिटल न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मैं बाबूराव वाले रोल से बाहर निकलना चाहता हूँ जिसके बाद लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया था की वो अब हेरा फेरी में काम नहीं करेंगे। इन सब अटकलों और कयासों पर अब खुद परेश रावल सामने आये है और उन्होंने ये साफ़ कर दिया है कि मैं हेरा फेरी नहीं कर रहा हूँ।

परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुआ लिखा, मैं यह बात रिकॉर्ड में दर्ज करना चाहता हूँ कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफरेंस के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूँ कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूँ।

पहले भी ये रिपोर्ट्स सामने आयी थी कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ से ना जुड़ने के पीछे, प्रियदर्शन और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफरेंस होना एक बहुत बड़ा कारन है। पर अब परेश ने ये खुद स्पष्ट कर दिया है, की किसी और कारण फिल्म से बाहर हुए है।

परेश के बाहर होने से हेरा फेरी फ्रेंचाइजी के साथ साथ फैंस को भी बहुत बड़ा धक्का लगा है, चाहे फिल्म में कितने भी अच्छे एक्टर्स को ले लिया जाये पर बाबूराव, राजू और श्याम की तिकड़ी के बिना ये फिल्म अधूरी है।

ये भी पढ़ें-

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/

IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े