हरदोई में स्कूल की मनमानी के खिलाफ फूटा अभिभावकों का आक्रोश: हाइवे किया जाम

हरदोई । अभिभावकों ने हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे को जाम करते हुए स्कूल पर मनमानी के कई आरोप लगाए हैं, सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों को समझा कर उनका गुस्सा शांत कराते हुए जाम को खुलवाया वहीं अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल की मनमानी नहीं रुकी, तो आंदोलन और तेज होगा।

नगर के शाहजहांपुर रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल द्वारा एसी फीस वसूलने के बाद भी एसी सुविधा न देने, हर साल मनमानी फीस वृद्धि, बच्चों को मात्र स्कूली वाहनों से लाने का दबाव और एक ही दुकान ‘यूनिवर्सल’ से महंगे दामों पर कोर्स सामग्री खरीदने की अनिवार्यता के पर अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

बुधवार को उन छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया, जो निजी वाहन या ऑटो से स्कूल आए थे। नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी कर चरौली पुलिया पर जाम लगा दिया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को परेशान कर रहा है जिससे अभिभावकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

स्कूल प्रबंधन ने प्रदर्शन को दबाने के लिए यातायात अधिकारियों को फोन कर बुलाकर कई ऑटो सीज करा दिए इससे ऑटो चालकों ने बच्चों को लाने-ले जाने से मना कर दिया। अभिभावक इससे उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए मौके जाम को समाप्त कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर