
लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्रालय ने 15 अगस्त तक सभी आने और जाने वाले पार्सलों के ट्रेनों से आवागमन को लेकर रोक लगा दी है।
रेल मंत्रालय के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नई दिल्ली,दिल्ली जंक्शन,हजरत निजामुद्दीन,आनन्द विहार टर्मिनल और सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन पर 15 अगस्त तक अस्थाई प्रतिबंध लगाये गये है।
पार्सल गोदाम और प्लेटफार्म पार्सल पैकेज से मुक्त रहेंगे। लीज्ड एसएलआर और वीपी सहित आवक,जावक पार्सल ट्रैफिक दोनों पर रोक रहेगी। केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति दी जा सकती है।

यह प्रतिबंध दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों,नई दिल्ली,दिल्ली जंक्शन,हजरत निजामुद्दीन,आनन्द विहार टर्मिनल और सराय रोहिल्ला से चलने वाली ट्रेनों में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन पर लागू है और यह दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग,अनलोडिंग के लिए स्टापेज वाले अन्य क्षेत्रों,डिवीजनों से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी लागू होगा।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल











