Paratawal : अनियंत्रित पिकअप पलटने से ट्रांसफार्मर व पोल टूटे, अंधेरे में डूबा कोटवा गांव

Paratawal : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में सोमवार तड़के एक अनियंत्रित मिनी पिकअप के पलटने से विद्युत ट्रांसफॉर्मर और बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना से पूरे कोटवा गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात लगभग एक बजे हुआ। मिनी पिकअप पनियरा की तरफ से परतावल की ओर आ रही थी। गांव के समीप पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित विद्युत ट्रांसफॉर्मर से टकराकर पलट गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह टूट गया और पास खड़ा बिजली का पोल भी धराशायी हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक किसी तरह खुद को बाहर निकालने में सफल रहा और मौके से चला गया। ग्रामीणों के मुताबिक, चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

सुबह होने पर कोटवा गांव के लोगों ने मिलकर पलटी हुई पिकअप को सीधा करने में मदद की। रात में हादसा होने के कारण कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ट्रांसफॉर्मर और बिजली पोल टूटने से ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति ठप होने की परेशानी झेलनी पड़ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें