Param Sundari : बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ी ‘परम सुंदरी’

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। 29 अगस्त को आई इस रोमांटिक कॉमेडी से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। हर दिन के साथ इसकी कमाई में गिरावट देखी जा रही है। अब सातवें दिन के कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें एक और गिरावट दर्ज हुई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘परम सुंदरी’ ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानी गुरुवार को 2.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 7 दिनों में 39.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। करीब 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘परम सुंदरी’ की टक्कर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से हो रही है। वहीं 5 सितंबर को टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी बड़े पर्दे पर उतर चुकी है, जिसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें