UP भाजपा अध्यक्ष पद पर पंकज चौधरी की ताजपोशी तय: सीएम योगी का मिला समर्थन

लखनऊ: केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री और महराजगंज संसदीय क्षेत्र से सातवीं बार सांसद बने पंकज चौधरी ने उत्‍तर प्रदेश के भाजपा अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, पंकज चौधरी के प्रस्‍तावक बने. पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की कुर्मी जाति से आने वाले पंकज चौधरी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भरोसेमंद माने जाते हैं. पंकज चौधरी का यूपी भाजपा का अध्‍यक्ष बनना अब तय माना जा रहा है. दरअसल, बीजेपी के यह परंपरा रही है कि अध्‍यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन होता है. अब नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी जैसी प्रक्रियाओं के बाद 14 दिसंबर को नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. उत्‍तर प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन होने से पंकज चौधरी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. अब यूपी बीजेपी की कमान अब पंकज चौधरी के हाथों में. नामांकन दाखिल करने का समय 3 बजे तक था. अभी तक सिर्फ पंकज चौधरी का ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. ऐसे में बीजेपी आज ही अपने यूपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पकंज चौधरी के नाम को अंतिम रूप दे सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा रविवार दोपहर लखनऊ में पार्टी के एक कार्यक्रम में होने की उम्‍मीद है, जहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की भी घोषणा होगी. बीजेपी को पिछले साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में ओबीसी वोट बैंक, विशेष रूप से कुर्मी समुदाय की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. अब पंकज चौधरी के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को उस असंतोष को दूर करने के प्रयास माना जा रहा है. वैसे बता दें कि पंकज चौधरी और मुख्यमंत्री दोनों ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के पड़ोसी जिलों- गोरखपुर और महाराजगंज से होंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें