Panipat :  चोरी होने पर…युवक ने लगाई फांसी…जाने क्या है पूरा मामला

पानीपत : इसराना के बहुपुर गांव में शुक्रवार को अजय नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना इसराना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के जीजा संदीप ने पुलिस को बताया कि मृतक अजय सोनीपत के मेहंदीपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान में अजय अपनी मां और पत्नी के साथ इसराना के बहुपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा था और गांव के पास ही एक कंपनी में काम करता था।

गुरुवार की रात को अजय शराब पीकर अपने घर पहुंचा और अपनी मां और पत्नी से बताया कि उसे आज कंपनी से वेतन मिला था, किसी ने उसकी जेब से वेतन के रुपयों के साथ मोबाइल भी चोरी कर लिया। जिसके कारण वह काफी परेशान लग रहा था। संदीप ने बताया कि शुक्रवार को उसे सूचना मिली की आपके साले ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई।

मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इसराना थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया और शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें