मैनपुरी के बेवर हाईवे पर मचा हड़कंप: सड़क हादसे में चीते की मौत, ग्रामीणों में दहशत और जिज्ञासा का माहौल

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच हाईवे पर शुक्रवार की शाम लगभग 8:45 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब सराय मद्दू गांव के सामने एक चीते की सड़क हादसे में मौत हो गई। अचानक सड़क पर गिरे चीते को देखकर राहगीरों की भीड़ जुट गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को हटाकर सड़क को साफ कराया और घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, इस इलाके में अब तक कभी चीता देखने की सूचना नहीं मिली थी। ऐसे में चीते की मौजूदगी और उसकी मौत दोनों ने ही लोगों को हैरान और डरा दिया है।

हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मृत चीते को देखने के लिए उमड़ पड़ी। वहीं पुलिस और वन विभाग के अधिकारी यह पता लगाने में जुट गए हैं कि यह चीता कहां से आया और हादसा कैसे हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से चीते की मौत हुई होगी। मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक चीता के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना देकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले को लेकर बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल हुआ है मौके पर पहुंचे थे मौके पर चीता जैसा जानवर मृत पड़ा हुआ मिला है। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है टीम पहुंचते ही जानवर की सही पहचान होकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें