कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देख क्षेत्र में दहशत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मीरजापुर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के जयपुरिया गली में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कुत्ता अचानक नवजात शिशु के शव को लेकर गली में आया और कुछ देर बाद उसे छोड़कर भाग गया। यह दृश्य देखकर स्थानीय लोग दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कुत्ता नवजात के शव को किसी अज्ञात स्थान से लेकर आया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह नवजात कहां से आया और इसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल