
झाँसी: शनिवार रात झाँसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। झाँसी स्टेशन पर ट्रेन के पहुँचते ही प्लेटफॉर्म नम्बर 2 को पूरी तरह खाली कराया गया और ट्रेन को चारों तरफ से घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने बताया कि रेलवे की हेल्पलाइन ‘रेल मदद’ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बम रखे होने की सूचना दी थी। जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन, जीआरपी, आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड को तत्काल अलर्ट कर दिया गया।
रात 11:31 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुँची, सुरक्षा बलों ने ट्रेन के सभी कोच खाली करवा दिए। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उनका सामान भी प्लेटफॉर्म पर उतार कर उसकी गहन जांच की गई। एक-एक कोच, बर्थ और यात्रियों के लगेज की तलाशी ली गई।
करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद फिलहाल ट्रेन में बम जैसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। बावजूद इसके सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए पूरी ट्रेन की दोबारा जांच कर रही हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने बताया कि अभी तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है और उस अज्ञात कॉलर का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसने यह अफवाह फैलाकर दहशत का माहौल पैदा किया।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस या स्टेशन प्रशासन को दें।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/